नशे ही हालत में बीआरसी केमरे में हुए कैद
बकस्वाहा बीआरसी महेश विश्वकर्मा पर लगे नशे में कार्यालय में बैठने के आरोप
मामले ने तब तूल पकड़ा जब आज दोपहर नशे की हालत में बीआरसी महेश विश्वकर्मा ने पड़रिया विद्यालय के प्रधानाध्यापक को फोन पर गाली गलौच कर सस्पेंड करने की धमकी दी
मामले की जानकारी
जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मोती यादव को दी गई वही तत्काल मोती यादव बीआरसी कार्यालय पहुंचे जहां बीआरसी नशे की हालत में यहां वहां भागते नजर आए वही मेडिकल कराने की बात पर कार्यालय से भाग खड़े हुए
पहले भी नशे की हालत में अधिनस्थ कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार करने की शिकायते आई है
मोती यादव जनपद अध्यक्ष (प्रतिनिधि)..
एक टिप्पणी भेजें