// संवाददाता मनीष लोधी//
शासन के लाखों रुपये का चूना लगाने के बाद भी मडदेवरा गांव की चालू नहीं हुई गौशाला
मडदेवरा
बक्सवाहा ब्लॉक में आने वाला ग्राम पंचायत मडदेवरा के बस स्टैंड एवं गांव मे लोग होते हैं परेशान और रोड पर वाहन चालकों को भी होना पड़ता है बहुत परेशान जिसमें गांव की गौशाला चालू ना होने के कारण यह समस्या बनी हुई है
जिसमें कर्मचारियों को शिकायत करने पर कोई प्रावधान नहीं किया गया और बता दें कि कुछ दिन पहले ही बक्सवाहा C O. हर्ष खरे को जानकारी दी गई थी मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिसमें कई बार देखा भी गया है कि रोड पर वाहनों द्वारा आए दिन दुर्घटना की समस्या भी बनी रहती हैं।
और आज नाथूराम पटेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बस स्टैंड पर हमेशा यही हवालात बने रहते है जिसमें सभी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है
एक टिप्पणी भेजें