//संवाददाता बृजेश सेन//

आज घुवारा उप थाना परिसर   में हुई शांति समिति की बैठक


न्यूज घुवारा *आज पुलिस  चौकी घुवारा मैं हुई शांति समिति की बैठक का आयोजन सामाजिक रूप से लोगो मैं भाईचारे बनाने के लिए रखी गई   हुई
बैठक में  तहसीलदार महोदय  के नेतृत्व में हुई जिसमें कई बिंदुओं को लेकर हुई चर्चा*
बैठक में तहसीलदार महोदय ने बताया कि सभी एक हैं और सभी को एकता मैं रहना चाहिए और समान रूप से अपनी अपनी जगह की व्यवस्था देखनी चाइए और सभी लोगो को एक समिति बनाकर उस मैं सभी सदस्य और एक अध्यक्ष होना चाइए और तहसीलदार साहब ने बताया कि सभी मिट्टी की मूर्ति होना चाइए pop  कोई मूर्ति न हो  और साथ ही अपनी अलग से लाइट विवस्ता और पांडाल की एक निश्चित नाप करके ही  पांडाल की सजावट करनी चाइए और किसी को किसी भी प्रकार से कोई भी चंदा के लिए बाध्य नही करेगा और न ही किसी के साथ अब्द बोल चाल करेगा ये सब का धार्मिक स्थल और अपना त्योहार है शांति से मनाना अपना धर्म है    और कहा 9 दिन तक मास पूर्ण रूप से बंद किया जायेगा और आप सब 9 दिन तक कोई मास मदिरा का सेवन न करे और घर मैं शांति और समृद्धि और धार्मिक भावनाओं को जागृत करने का सौभाग्य प्राप्त करे   बही चौकी प्रभारी ने बताया किसी भी प्रकार की शिकयत नहीं मिलनी चाइए और मूर्ति का विसर्जन एक ही दिन होगा और  गीत संगीत प्रात से लेकर रात्रि 10 बजे तक समय निश्चित किया गया नियमो का किसी भी प्रकार से दुरुपयोग न करे 

और नगर के लोगों से अपील की गई है की कभी भी किसी को गली गलौच न करे इश दौरान व्यक्ति अपनी भावना को खो देता है जो मन मैं आता है बोलने लगता है इसलिए  विशेष ख्याल रखें की किसी के सात गलत तरीके से बात चीत न करे अगर बोलना है तो प्रेम से बात चीत करे और शांति का परिचय देते रहे 

इस बैठक में तहसीलदार सुनील बाल्मीकि , घुवारा चौकी प्रभारी    धर्मेंद्र कुमार और  नगर परिषद, रणमत सिंह पूर्व अध्यक्ष मलखान पोद्दार पप्पू राय वरिष्ठ नेता  जी  डेनी राजा , ,  ,      मंडल अध्यक्ष पहलवान सिंह  नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधी अभय प्रताप सिंह  मनीष राय , इदरीश बाबा , जेपू गुप्ता , रमाकांत कुसमाया , टिंकू गोस्वामी ,मनीष खटीक ,ब्रजेश सेन रामकिशन पटेल समस्त पत्रकार बंधु उपस्तित रहे

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES