मैहर के लिए युवकों की पदयात्रा हुई शुरू


प्रिया दुबे


हटा हटा तहसील अंतर्गत हिनौता कला से युवक मैहर के लिए पदयात्रा करते हुए निकले हैं आपको बता दें युवकों की कोई मन्नत नहीं है स्वेच्छा से युवक पदयात्रा के लिए निकले हैं और युवकों के द्वारा पदयात्रा करके ही मैहर तक का सफर तय करने का निर्णय लिया गया है जिसके बाद युवक हिनौता कला से निकल चुके हैं और मैहर तक का सफर पैदल ही तय करेंगे निखिल , अक्कू,,शिवशंकर,,, पूरन साहू

जब इनसे हमारे द्वारा बात की गई तो इनके द्वारा कहा गया कि हमारी कोई मन्नत नहीं है बस मां के दर्शन करने की इच्छा हुई तो हम सभी ने निर्णय लिया है कि हम हिनौता कला से मैहर तक पदयात्रा से सफर तय करेंगे और भक्ति भाव के साथ मां के दर्शन करने की इच्छा लेकर मैहर के लिए रवाना हो चुके हैं

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES