संभाग ब्यूरो - प्रवीण प्रजापति
हटा - मां पीतांबरा पीठ देव श्री गौरी शंकर मंदिर प्रांगण में मासिक महाआरती का हुआ आयोजन मां गुरुवर के जयकारों से गूंज उठी हटा नगरी गौरी शंकर मंदिर में भव्यता पूर्वक संपन्न हुई मासिक महाआरती का संचालन बहादुर सिह ने किया पूज्य गुरुदेव भगवान के जयकारे भैया हरिओम नामदेव ने लगाए माता जी के जयकारे श्रीमती पूजा ठाकुर ने लगाए के साथ साधना के विशिष्ट बीज मंत्रों का उच्चारण करते हुए गुरु चालीसा एवं दुर्गा चालीसा का गायन हुआ तत्पश्चात स्तुति वंदना करते हुए मां एवं गुरुवर के दिव्य चरणों की आरती संपन्न की गई
क्षमा याचना करते हुए समर्पण स्थिति की गई तत्पश्चात प्रकृति के मूल मंत्र मां एवं ओम का उच्चारण करते हुए 1 मिनट का ध्यान क्रम किया गया तत्पश्चात गुरु मंत्र एवं शक्ति चेतना मंत्र का 5 बार उच्चारण किया गया जय घोष लगाए गए एवं कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया चिंतन का संचालन जिला युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष सालक राम पटेल ने किया मंजू लता रैकवार जी ने पूज्य गुरुदेव भगवान की विचारधारा से अवगत कराते हुए कहा पूज्य गुरुदेव भगवान इस युग के अवतारी पुरुष एवं केशव रैकवार द्वारा पूज्य गुरुदेव भगवान इस धरा पर आए हैं उनको जानने समझे और सुदामा प्रसाद पटेल द्वारा 3,4,5 अक्टूबर को पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम होने वाले शिविर का आवाहन किया गया जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी द्वारा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की विचारधारा से अवगत कराया गया युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भैया संजय पटेल द्वारा भी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी का एक ही लक्ष्य समाज को नशा मुक्त बनाया जा सके
जिला प्रभारी भैया बलराम द्वारा बताया गया घर-घर मां की ज्योति जलाओ जिसमें हम सभी का कल्याण छुपा है जिला संगठन मंत्री मान सिंह द्वारा बताया गया कि शिविर में अधिक से अधिक लोगों को ले जाएं ब्लॉक संगठन मंत्री प्रवीण प्रजापति द्वारा कहा गया की शिविर में अपने इष्ट मित्रों को ले जाएं अंत में आभार व्यक्त भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर मेघराज पटेल द्वारा किया गया एवं महा आरती में सम्मिलित हुए भैया तुलसी नामदेव जी तिलक से जिला संगठन मंत्री तिलक राम पटेल बिजवार सरपंच सीताराम पटेल जी, जुगल किशोर पटेल मुन्ना साहू रामजी राय लक्ष्मण रजक महेश गुप्ता सुंदर सिंह वीर सिंह राजेश सेन प्रकाश आदिवासी हजारों भक्तों की उपस्थिति रही
एक टिप्पणी भेजें