//संवाददाता मनीष लोधी//
निवार तिग्ड्डा की घाटी के पास मोटरसाइकिल सवार को कार चालक ने मारी टक्कर , क़ार चालक मेडिकल कालेज सागर से फरार
शाहगढ़ - छान बीला थाना क्षेत्र अंतर्गत निवार तिग्ड्डा की घाटी के पास मोटरसाइकिल सवार कल्यान सिंह लोधी/ पिता मोहन लोधी उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम निवार जो बीला ग्राम जा रहे थे सामने से आ रही कार mp 16CB 0564 ने मारी टक्कर हालत गंभीर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहगढ़ से एबूलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल सागर रिफर किया गया, सागर तक कार चला भी साथ गया लेकिन सागर मेडिकल अस्पताल से कार mp 16CB 0564 चालक फरार , घायल के परिवारजनों की जानकारी के मुताबिक कार चालक महेश प्रताप साहू/ पिता छोटेलाल साहू निवासी गुलगंज वार्ड नंबर 13 बताया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें