शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुवारा में 'राष्ट्रीय हिंदी दिवस' के उपलक्ष्य में 14 सितंबर 2022 को संस्था के प्राचार्य श्री बी एल प्रजापति के निर्देशन में 'हिंदी भाषा का महत्व' शीर्षक पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
संस्था में ओजस यूथ क्लब के प्रभारी श्री मोती लाल अहिरवार के माध्यम से "हिन्दी भाषा का महत्व" शीर्षक पर निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का अयोजन कराया गया जिसमें विशेष सहयोगी के रुप में संस्था के सांस्कृतिक प्रभारी श्री मनोज जैन एवं श्री राजेश कुमार सेन रहे। हमारे जीवन में हिन्दी भाषा की अहम भूमिका है क्योंकि यह हमारी मातृभाषा है और जिससे अपने भावों , विचारों को सरलतम रूप से अभिव्यक्त किया जा सकता है। अपितु लगभग पचास छात्राओं ने अपने भावों और विचारों को व्यक्त करते हुए हिन्दी भाषा का महत्व शीर्षक पर निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। संस्था के हिन्दी विशेषज्ञों श्रीमती सुलोचना जैन, श्री राकेश कुमार सोनी, श्री राजेंद्र अहिरवार का कहना है कि लगभग सभी पचास प्रतिभागियों ने बहुत ही अच्छा निबन्ध लेखन किया जिसमें से प्रथम श्रेष्ठ दस छात्राओं के निबन्ध लेखन का चयन कर उनमें से प्रथम स्थान कु अनामिका शुक्ला, द्वितीय स्थान कु आरुषि जैन एवं तृतीय स्थान कु अदिति जैन ने निबन्ध की भाषा, शैली, प्रस्तावना, उपसंहार आदि के आधार पर प्राप्त किया।
एक टिप्पणी भेजें