तिगोडा गांव को मिली बहुत बड़ी सौगात पानी की बहुत होती थी परेशानी
शाहगढ़ तिगोडा
बंडा विधानसभा के शाहगढ़ ब्लॉक में आने वाला ग्राम तिगोडा मैं कई सालों से पानी की समस्या बनी हुई थी जिसको देखते बंडा विधायक ने बड़ी मेहनत कर ग्राम वासियों को दी बड़ी सौगात
जिसमें आज दिनांक10/09/2022दिन शनिवार को बंडा विधानसभा के बिधायक भैया श्री तरवर सिंह लोधी उर्फ बंटू भैया एवं जनपद पंचायत शाहगढ़ अध्यक्ष मनीष यादव उर्फ चीकू भैया के मुख्य अतिथ्य में गांव की जल व्यवस्था के लिये,पानी की टंकी का भूमि पूजन निर्धारित हुआ है।
जिसकी लागत एक करोड़ 1,1700000 रुपए है जिसमें ग्राम के सरपंच श्रीमती लक्ष्मी राय शिवराज राय लखनलाल रावत बलराम रावत अरविन्द रावत जीवन, अंकित,नीरज शंकर, लक्ष्मन, मनोज कमलू पटेल रमेश राय जितेन्द्र राय बीरू राय सचिन राय सोनू रजक हरिराम,घस्सू, देवेन्द्र अहिरवार सभी ग्रामवासी माताएं बहने वृद्धजन युवा जन उपस्थित रहे कार्यक्रम स्थान ग्राम पंचायत भवन तिगोडा़ मैं किया गया,
एक टिप्पणी भेजें