पड़ोसी से मारपीट कर,ट्रेन से कटकर व्यक्ति ने की आत्महत्या,पुलिस मामले की जांच में जुटी

जबेरा दमोह
         
बीना कटनी रेल सेक्शन के किलोमीटर क्रमांक1154/30 1155 घटेरा रेलवे स्टेशन के समीप एक व्यक्ति ने ट्रैन से कटकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची बनवार पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव पीएम के लिए भेजा। जानकारी अनुसार घुटकुआं निवासी नन्हे पाल पिता ओरन पाल उम्र 35 वर्ष ने बीती रात अपने पड़ोसी को घर बुलाकर लाठी से मारपीट की और उसे कमरे में बंद कर दिया और स्वयं वहां से भाग गया,देर सुबह तक घर वापिस नही आया तो परिजन तलाश करते हुए घटेरा के समीप रेलवे ट्रैक पर पहुचे जहाँ उसका शव पड़ा हुआ था। जिसके बाद मृतक के भाई ने बनवार पुलिस चौकी में घटना की सूचना दी। मोके पर पहुचे बनवार चौकी प्रभारी शत्रुघ्न दुबे ने शव की पंचनामा कार्यवाही कर परिजनों के बयान दर्ज किये और शव को पीएम हेतु रवाना कराया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
रिपोर्टर रानू जावेद खान

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES