रायगढ़। घरघोड़ा विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम-भालूमार निवासी एवं रायगढ़ विकासखण्ड में पदस्थ शिक्षक देवलाल पटेल की पुत्री शिवानी पटेल ने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाली नीट की परीक्षा में 99.73 प्रतिशत अंक अर्जित कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। शिवानी पटेल पूर्व से ही मेधावी छात्रा रही है। प्राथमिक विद्यालय स्तर पर एवं हायर सेकेंडरी की परीक्षा में सदैव 95 फीसदी से ज्यादा अंक अर्जित करती रही है। शिवानी ने प्राथमिक स्तर पर नवोदय विद्यालय की परीक्षा में भी जिले में प्रथम स्थान अर्जित किया था। माता श्रीमती मीना पटेल गृहणी हैं, एवं पिता: श्री देवलाल पटेल की कर्मठ शिक्षक के रूप में क्षेत्र में पहचान है। शिवानी की इस उपलब्धि से शिक्षक संगठन, अहिल्या सृजन मंच सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है। ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को शिवानी की सफलता से प्रेरणा मिलेगी एवं परिवार सहित ग्राम निवासियों ने भी प्रसन्नता जाहिर की हैं। शिवानी भविष्य में शासकीय सेवा प्राप्त कर अपने पिता की तरह कार्यक्षेत्र में ईमानदारी पूर्वक राष्ट्र की सेवा करना चाहती है।
शिवानी पटेल ने नीट की परीक्षा में 99.73 फीसदी अंक पाकर क्षेत्र का मान बढ़ाया
Bundelidarshan.in
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें