टेलीकॉम कंपनी सूत्रों के मुताबिक फिलहाल ग्राहक 4G पैक के मूल्य पर ही 5जी सेवा का आनंद उठा सकेंगे. पूरी तरह से देश भर में शुरू होने के बाद ही 5G पैक की कीमत बढ़ेगी. हालांकि इरिक्सन की रिपोर्ट के मुताबिक 5G इस्तेमाल के लिए तैयार 52 फीसद ग्राहक अगले 12 महीनों में अपने डाटा प्लान को अपग्रेड करने की संभावना जाहिर कर रहे हैं. वहीं स्मार्टफोन रखने वाले 59 फीसद ग्राहक अपनी सेवा को 5G में अपग्रेड करने के लिए तैयार हैं. हालांकि भारत में 25 फीसद ग्राहक 2G सेवा से ही जुड़े हुए हैं.
नहीं लेना होगा नया फोन या सिम
रिलायंस और एयरटेल भी पहले ही अक्टूबर में 5G सेवा शुरू करने की घोषणा कर चुकी है. लेकिन वोडाफोन की तरफ से इस संबंध में कोई घोषणा नहीं की गई है. रिलायंस ने दिवाली के दौरान देश के प्रमुख शहरों में 5G शुरू करने और वर्ष 2023 के अंत तक देश के सभी छोटे-बड़े शहरों में 5G सेवा शुरू करने की घोषणा की थी. एयरटेल भी 5G का सफल ट्रायल कर चुका है और अक्टूबर में लॉन्च करने के लिए तैयार है. टेलीकॉम कंपनियों के मुताबिक 4G सिम से ही 5G सेवा हासिल की जा सकती है, इसलिए 5G सेवा पाने के लिए ग्राहकों को सिम या फोन नहीं बदलना पड़ेगा. 4G सेवा देने में सक्षम ज्यादातर फोन पर 5G सेवा भी मिलेगी
एक टिप्पणी भेजें