भारत में जल्द ही 5G सर्विसेस (5G service in india) लॉन्च होने वाली है. 1 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5G नेटवर्क को इंडियन मोबाइल कॉन्फ्रेंस में लॉन्च करेंगे. 1 अक्टूबर से शुरू होने वाले इंडियन मोबाइल कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी सांकेतिक रूप से 5जी सेवा की शुरुआत (5G service launching) करेंगे. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, भारती एयरटेल के प्रमुख सुनील भारती मित्तल और वोडाफोन इंडिया के कुमार मंगलम बिरला भी मौजूद रहेंगे. देश में चार जगहों पर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) की तरफ से 5G का सफल ट्रायल पहले ही किया जा चुका है और 5G लॉन्च होते ही (5G service launching) इन चार जगहों पर 5G सेवा शुरू हो सकती है. इन चार जगहों में दिल्ली स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बेंगलुरू की मेट्रो, कांडला पोर्ट और भोपाल की स्मार्ट सिटी का इलाका शामिल है. ट्रायल होने की वजह से इन चार जगहों पर 5G का पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार है.

टेलीकॉम कंपनी सूत्रों के मुताबिक फिलहाल ग्राहक 4G पैक के मूल्य पर ही 5जी सेवा का आनंद उठा सकेंगे. पूरी तरह से देश भर में शुरू होने के बाद ही 5G पैक की कीमत बढ़ेगी. हालांकि इरिक्सन की रिपोर्ट के मुताबिक 5G इस्तेमाल के लिए तैयार 52 फीसद ग्राहक अगले 12 महीनों में अपने डाटा प्लान को अपग्रेड करने की संभावना जाहिर कर रहे हैं. वहीं स्मार्टफोन रखने वाले 59 फीसद ग्राहक अपनी सेवा को 5G में अपग्रेड करने के लिए तैयार हैं. हालांकि भारत में 25 फीसद ग्राहक 2G सेवा से ही जुड़े हुए हैं.

नहीं लेना होगा नया फोन या सिम

रिलायंस और एयरटेल भी पहले ही अक्टूबर में 5G सेवा शुरू करने की घोषणा कर चुकी है. लेकिन वोडाफोन की तरफ से इस संबंध में कोई घोषणा नहीं की गई है. रिलायंस ने दिवाली के दौरान देश के प्रमुख शहरों में 5G शुरू करने और वर्ष 2023 के अंत तक देश के सभी छोटे-बड़े शहरों में 5G सेवा शुरू करने की घोषणा की थी. एयरटेल भी 5G का सफल ट्रायल कर चुका है और अक्टूबर में लॉन्च करने के लिए तैयार है. टेलीकॉम कंपनियों के मुताबिक 4G सिम से ही 5G सेवा हासिल की जा सकती है, इसलिए 5G सेवा पाने के लिए ग्राहकों को सिम या फोन नहीं बदलना पड़ेगा. 4G सेवा देने में सक्षम ज्यादातर फोन पर 5G सेवा भी मिलेगी 

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES