//संभाग ब्यूरो प्रवीण प्रजापति/
मां गुरुवर के जयकारों के साथ संपन्न हुआ 5 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ
हटा
राजा नल की पावन नगरी"* ग्राम रनेह में "
परम पूज्य परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज एवं माता आदिशक्ति जगत जननी जगदंबे मां के आशीर्वाद से एवं शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष में आयोजक श्री गुट्टू प्रजापति जी के निज निवास रनेह में 5 घंटे के अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का आयोजन हुआ समापन बेला की भव्य में जयकारे , शिखा साहू, एवं शिवा तंतवाय के द्वारा लगाए गए, शंख ध्वनि के साथ साधना के नित्य बीज मंत्रों का उच्चारण करते हुए स्तुति वंदना की गई तत्पश्चात मां गुरुवर के चरणों की दिव्य आरती की गई तत्पश्चात क्षमा याचना करते हुए प्रकृति के मूल मंत्र मां और ओम का उच्चारण किया गया तत्पश्चात देखना का ध्यान कर्म करते हुए गुरु मंत्र एवं शक्ति चेतना मंत्र का 5-5 बार उच्चारण किया गया अंत मैं शक्ति जल एवं प्रसाद वितरण हुआ
चिंतन क्रम में ,श्री बहादुर सिंह जी ने गुरुवर की विचारधारा से अवगत कराया, एवं शिखा साहू ने गुरुवर की विचारधारा को बताया ,और आगामी शिविर के बारे में भी जानकारी दी ,एवं शिविर में सभी को आमंत्रित किया, उपस्थित मां भक्तों का आभार व्यक्त भैया गुट्टू प्रजापति ने किया ,कार्यक्रम में संतोष ठाकुर ,सुकलाल आदिवासी, हीरालाल प्रजापति ,तुलसी तंतवाय, दुर्गेश प्रजापति, दीपेश प्रजापति ,अनोखी प्रजापति, साक्षी प्रजापति ,गोल्डी विश्वकर्मा, एवं सैकड़ों मां भक्तों की उपस्थिति रही
एक टिप्पणी भेजें