भोपाल यात्री पैसेंजर ट्रेन 3 दिन के लिए रद्द
[घटेरा]> कटनी बीना रेल सेक्शन के बीच तीसरी रेलवे लाइन का विस्तारीकरण कार्य जारी है जिसके कारण एक बार फिर नॉन इंटरलॉक वर्ग का कार्य चलने के कारण 3 दिन के लिए बिलासपुर भोपाल एवं भोपाल बिलासपुर पैसेंजर यात्री ट्रेन को रद्द किया गया है
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कटनी बीना रेल सेक्शन के नरयावली और इसरबारा रेलवे स्टेशनों के बीच नॉन इंटरलॉक वर्क कार्य के चलने के कारण 18236 बिलासपुर भोपाल एवं 18235 भोपाल बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन को 3 दिनों के लिए 2 सितंबर से 4 सितंबर तक अप और डाउन रूट की दोनों यात्री ट्रेन है रद्द रहेगी जिससे कटनी बीना रेल सेक्शन के छोटे-छोटे रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ेगा वही रेलवे स्टेशन घटेरा और सागोनी से जिला मुख्यालय दमोह आने जाने वाले दूध व्यवसाय स्कूल कॉलेज एवं कोचिंग के लिए प्रतिदिन अप डाउन करने वाले छात्रों को भी बिलासपुर भोपाल यात्री ट्रेन रद्द होने के कारण सड़क मार्ग से घंटो का सफर करना पड़ेगा तब कहीं जाकर जिला मुख्यालय पहुंच पाएंगे,
रिपोर्टर -रानू जावेद खान
एक टिप्पणी भेजें