।। संभाग ब्यूरो- प्रवीण प्रजापति।।
हटा में जयकारों के साथ हुआ 24 घंटे के श्री अखंड दुर्गा चालीसा पाठ का भव्य समापन
हटा !भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में हटा ब्लॉक मैं उप काशी नगर के नवोदय वार्ड मैं 24 घंटे के श्री अखंड दुर्गा चालीसा पाठ का हुआ आयोजन जिसमें सर्वप्रथम गुरुवर मां के जयकारे लगाए साधना के विशिष्ट बीज मंत्रों का उच्चारण किया गया तत्पश्चात स्तुति वंदना की गुरुवर एवं मां के पावन चरणों की दिव्य आरती संपन्न की गई क्षमा याचना की गई तत्पश्चात समर्पण स्तुति बंदना करते हुए प्रकृति के मूल मंत्र मां एवं ओम उच्चारण करते हुए 1 मिनट का ध्यान क्रम किया गया गुरु मंत्र शक्ति चेतना मंच का पांच पांच बार उच्चारण किया गया एवं समापन बेला में आए संगठन के पदाधिकारियों ने गुरुवर की विचारधारा से अवगत कराया इसी क्रम में संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष श्री मेघराज पटेल ने कहां की हमें धर्म रक्षा राष्ट्र रक्षा और मानवता की सेवा के लिए पूरी लगन और निष्ठा के साथ आज चलने की आवश्यकता है
आज संगठन एवं पार्टी से हर व्यक्ति को जुड़ने की आवश्यकता है वही ब्लॉक अध्यक्ष रती राम पटेल ने कहा गुरुवर द्वारा जो विचारधारा समाज को दी गई है जिस से ही पूरी मानव जाति का कल्याण छुपा हुआ है यह एक ऐसी विचारधारा है जिसके माध्यम से अपने परिवार एवं समाज को चलाया जा सकता है पूर्ण नशा मुक्त मांसाहार मुक्त चरित्रवान समाज के निर्माण के लिए गुरुदेव स्वयं साधना रत रहते हैं वही भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जिला युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष सालक राम पटेल ने संगठन के माध्यम से लोगों को जगाने का काम कर रहे हैं एवं आगामी शिविर महाशक्ति शंखनाद जो 3,4,5 अक्टूबर को पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के लिए उपस्थित समस्त वार्ड एवं हटा नगर वासियों को सादर आमंत्रित किया और कहां क्या विशेष शिविर है इस शिविर में एक लाख से अधिक नशा मुक्त साधकों के द्वारा एक वृहद शंखनाद किया जाएगा जो शंखनाद युगों- युगों तक गूंजेगा इसलिए आप लोगों को अनिवार्य रूप से इस शिविर में भाग लेना है तुलसीराम नामदेव ने उपस्थित मां भक्तों एवं संगठन के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया अंत में शक्ति जल एवं प्रसाद वितरण हुआ! कार्यक्रम में उपस्थित सालक राम पटेल प्रवीण रैकवार नरेंद्र विश्वकर्मा मंजू लता रैकवार हरिओम नामदेव रतिराम पटेल सरिता रैकवार नन्नू कुशवाहा बीकेस साहू तुलसीराम नामदेव आदि सैकड़ों मां भक्तों की उपस्थिति रही
एक टिप्पणी भेजें