//रिपोर्ट  सतीश रजक//
निः शुल्क नेत्र जांच शिविर में हुआ 156 लोगों का नेत्र परीक्षण

 
          बकस्वाहा में उत्थान सेवा संस्थान द्वारा बुधवारा बाजार स्थित संस्कार कम्प्यूटर एंड कोचिंग सेंटर पर 10 तारीख शनिवार को निः शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन  सदगुरु सेवा चिकित्सालय चित्रकूट के संयोजन में किया गया। जिसका शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य एवं सांसद प्रतिनिधि करन सिंह सुनवा सामिल रहे। सुबह 9 बजे से प्रारंभ होकर यह शिविर दोपहर 2 बजे तक रहा जिसमे 156 लोगों के नेत्र परीक्षण किए गए। परीक्षण के  दौरान 40 लोगों को मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई जिनमे से 31 लोग मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चित्रकूट सदगुरु नेत्र चिकित्सालय की एंबुलेंस के द्वारा चित्रकूट के लिए रवाना हुए। 
साथ ही पूर्व शिविर के माध्यम से ऑपरेशन करा चुके   लोगों को कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के माध्यम से निः शुल्क चस्मे का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में  टीम उत्थान के कार्यकर्ता महेंद्र जैन,कपिल तिवारी,सोहन यादव,शिवांश खरे,सुरेंद्र लोधी, आरती लोधी, दीपा लोधी,रक्षा तिवारी,पंकज दुबे,शुभम नामदेव आदि लोग उपस्थित रहे। आयोजक संस्था 'उत्थान सेवा संस्थान' के अध्यक्ष इंजी.देवकी नंदन गंधर्व ने बताया कि अब तक लगभग 560 से अधिक लोगों के ऑपरेशन इन कैंपों के माध्यम से संस्था करा चुकी हैं।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES