- ग्राम पंचायत सचिव की लापरवाही आई सामने
सागर। सागर जिले में महिला जन प्रतिनिधियों की जगह उनके पतियों या पुत्रों का शपथ दिलाने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जैसीनगर में महिला पंचों के पतियों को शपथ दिलाने पर कलेक्टर ने सचिव को निलंबित कर दिया है। ताजा मामला बरारु ग्राम पंचायत का है। जहां सरपंच मीरा बाई पटेल की जगह उनके पति गब्बर पटेल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिला दी गई। ग्राम पंचायत सचिव मनीष सोनी ने पंचायत में आयोजित समारोह में सरपंच मीरा बाई पटेल की जगह उनके पति गब्बर पटेल को यह शपथ दिलाई। शपथ दिलाने की तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। अब देखना है कि कलेक्टर दीपक आर्य इस मामले में क्या करते हैं।
एक टिप्पणी भेजें