छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
रायपुर | त्योहारों का सीजन नजदीक आते ही सब्जियों के दाम आसमान छूने लग जाते हैं | पहले ही आम लोगों की रसोई का बजट बिगड़ा हुआ था इसमें अब और इजाफा हो गया है। इससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम काफी हाई चल रहे हैं | सिर्फ आलू, प्याज, टमाटर के दाम ही कम है, हरी सब्जियों के रेट ज्यादा हैं |
30 अगस्त को पूरे प्रदेश में तीज का त्योहार मनाया जाएगा, इस दौरान महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं।व्रत से पहले रस्म के तौर पर करेले की सब्जी खाई जाती है जिसकी वजह से बाजारों में अचानक करेले की डिमांड बढ़ गई। व्यापारियों के अनुसार करेले की मांग बहुत ज़्यादा है और आपूर्ति बहुत कम | करेले के साथ अन्य सब्जियां भी महंगी हुई हैं। सिर्फ सब्जियों के ही दाम नहीं बल्कि बीते कई माह से खाद्य तेल, शक्कर, मसाले के भाव भी लगातार बढ़ रहे हैं |
एक टिप्पणी भेजें