//संवाददाता मनीष लोधी//


मडदेवरा, गांव की आंगनबाड़ियों का हाल है बेहाल छोटे-छोटे बच्चों को बैठने को नहीं है जगह

//मडदेवरा//
छतरपुर जिले के बक्सवाहा ब्लॉक में आने वाला ग्राम पंचयात मडदेवरा  गांव की आंगनबाड़ियों का हाल है खराब 1..2 साल से आंगनबाड़ी शासकीय माध्यमिक विद्यालय मडदेवरा मैं लगाई जा रही है जहां पूरी आंगनबाड़ियों में पानी भर जाता है एवं छतों की  दरारों के कारण पानी की समस्या बन जाती है एवं छोटे छोटे से बच्चों के लिए बैठने को  जगह नहीं है 
और बता दें कि आंगनबाड़ियों का समय का कोई निश्चय नहीं है 11: से 12 बजे खोली जाती है जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों को काफी परेशान होना पड़ता है और बच्चों के लिए जो सरकार द्वारा खिचड़ी के पैकेट दलिया गुड़ पट्टी भी समय से नहीं बांटा जाता
 जिसमें मडदेवरा गांव मैं 4 आंगनबाड़ी केंद्र हैं , , , 1 आंगनबाड़ी केंद्र की सपना जैन कार्यकर्ता है
2 आंगनबाड़ी केंद्र में रागनी पटेरिया है कार्यकर्ता है
3 आंगनबाड़ी केंद्र में अर्चना जैन कार्यकर्ता है
और 4 नंबर में रंजना आठिया कार्यकर्ता है

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES