*बकस्वाहा में सिविल अस्पताल की मांग को लेकर सौंपा गया ज्ञापन


*
बक्सवाहा में संचालित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र को उन्नयन का सिविल अस्पताल बनाया जाने के लिए भारी मात्रा में क्षेत्र एवं नगर के लोगों द्वारा सामूहिक रुप से तहसीलदार के माध्यम से स्वस्थ मंत्री एवं मुख्य मंत्री जी को ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें ज्ञापन देने वालों को मांग ही कि सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बकस्वाहा लगभग 1 लाख जनवादी की स्वस्थ सेवाएं देख रहा है।लेकिन पर्याप्त रोग विशेषज्ञ, महिला चिकित्सक, आधुनिक उपकरण एवं अन्य संसाधन नही होने से लोगों को इलाज हेतु छतरपुर,दमोह,सागर जाना पड़ता है जहां की दूरी यहां से 100 किलोमीटर है। निर्धन व्यक्ति आर्थिक तंगी के कारण उचित इलाज नही करवा पा रहे हैं। दुर्घटना आदि से पीड़ित व्यक्ति को समय से जीवन रक्षक तत्काल सेवा हेतु यहां संभव नही हो पाता है।यदि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन कर सिविल अस्पताल में परिवर्तित किया जाता है तो क्षेत्र एवं नगर की जनता को स्वस्थ सेवाओं का समुचित लाभ मिलना सुनिश्चित होगा। इन सभी विषयों को लेक सौंपे गए इस ज्ञापन में समाजसेवी महेंद्र साथी, पंकज दुवे, देवकी नंदन गंधर्व, मुकेश विश्वकर्मा, कपिल तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट सतीश कुमार रजक
बुंदेली दर्शन न्यूज

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES