इंदौर : मध्यप्रदेश अध्यक्ष पवन सोलंकी ने कहा मैं गरीब बेहसारा परिवार की निस्वार्थ भाव से मदद करता हूँ पीड़ित परिवार को इंसाफ़ दिलाने के लिए मैं पुलिस-कांस्टेबल से लेकर डीजीपी व मुख्य सचिव तक जाता हूँ और ग़रीब परिवार की निःषुल्क मदद करता हूँ पवन सोलंकी ने बताया जो सड़कों पर बस स्टैंड पर रेलवे स्टेशनों पर भिक्षा-मांगते हैं अपना पेट भरने के लिए कुछ भी करते हैं कभी-कभी यह बच्चे बालक बालिका है गलत संगत में पड़कर गलत रास्ते पर चल देते हैं इन्हें हमें रोकना हैं सही राह दिखाना हैं इन्हें शिक्षा देना हैं इन्हें रोटी देना हैं इन्हें कपड़ा देना हैं तभी यह बच्चे सही राह पर चलेंगे क्योंकि यह हमारे देश का भविष्य है अगर हमनें इन बच्चों को सही समय पर नहीं रोका तो यह बच्चे गलत रास्तों पर चलकर अपराधी बन जाएंगे आगे जाकर-हमें इन्हें रोकना-होगा और सही मार्गदर्शन देना होगा मैं इन भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों को भिक्षा नहीं शिक्षा दूँगा
मध्यप्रदेश नवनिर्माण सेना अध्यक्ष एवं गौ जन कल्याण संघ प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने बताया है की झुग्गी-बस्तियों मैं रहने वाले परिवार बहोत-परेशानीयो का सामना कर रहें हैं हालात इस कदर हैं की ग़रीब परिवार को दो समय का खाना खा पाना भी मुश्किल सा हो गया हैं क्योंकि कुछ लोंगो की नोकरी तक नहीं हैं तो कुछ परिवार ऐसे भी रहते है जो रोज़ कमाते वह रोज़ खाते हैं काफ़ी परेशानियों का सामना करने बावजूद भी अपने बच्चों को पड़ा नहीं पाते हैं मध्यप्रदेश अध्यक्ष पवन सोलंकी ने कहा हैं की आसमान-छूती महंगाई मैं काफ़ी क़िताब खरीदना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है क्योंकि पहली से पांचवी क्लास तक के बच्चों की काफ़ी-क़िताब एक हजार से लेकर 10000 दस हजार रुपय तक की आ रही हैं यह तक प्लेन कॉफ़ी भी 100 सौ रुपय की आ रही हैं ऐसी स्थिति-परिस्थिति मैं प्रदेश अध्यक्ष पवन-सोलंकी ने हिन्दूसंगठनों के पदाधिकारीयो के साथ भिक्षा मांगकर खाने वाले झुग्गी-बस्ती मैं रहने वाले बच्चों को निःषुल्क काफ़ी-किताब और क़लम बाटी पवन सोलंकी ने कहा की जरूरत पड़ी तो मैं स्वयंम इन ग़रीब बच्चों को पढ़ाऊंगा आज सबसे ज्यादा जरूरत हैं तो शिक्षा की है क्षेत्र का प्रत्येक बच्चा-शिक्षा से जुड़े यहीं हमारा प्रयास हैं इस कार्यक्रम में महिलासेना प्रदेश अध्यक्ष उर्मिला महेश्वरी शहर अध्यक्ष हंसा शर्मा नगर अध्यक्ष शारदा मालवीय दिनेशा मालवीय अनीशा राठौड़ कौशल्या परिहार आरती पटेल इस दौरान बड़ी संख्या में हिन्दूसंगठन पदाधिकारी गन मौजूद रहें ।
एक टिप्पणी भेजें