स्वयंसेवी संस्था सेन धनीराम मडिया लोक कल्याण समिति घुवारा ने निबंध लेख प्रतियोगता का कराया आयोजन और प्रोत्शाहित किया
निबंध लेखन प्रतियोगिता आजादी के आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय महापर्व पर "हर घर तिरंगा अभियान" के तहत "हर घर तिरंगा का महत्व" पर स्वयंसेवी संस्था सेन धनीराम मढिया लोक कल्याण समिति घुवारा द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें लगभग 30 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन हेतु प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गए।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में कु अनामिका शुक्ला ने प्रथम, कु आरुषि जैन एवं सौम्या जैन ने द्वितीय एवं सत्यम सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । श्री राजेश कुमार सेन शिक्षक एवं स्वयंसेवी संस्था के सचिव श्रीमति उमा सेन, कोषाध्यक्ष श्री ब्रजेश कुमार सेन एवं सभी सदस्यों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।
एक टिप्पणी भेजें