छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

कोरबा। कोरबा में पीडीएस चावल की अफरा-तफरी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने वाहन में लोड 50 क्विंटल चावल जब्त किया है. इसके साथ ही जिस दुकान में चावल सप्लाई की जा रही थी, उसे नोटिस भेजा गया है.

जानकारी के अनुसार, चावल से लदी गाड़ी रामपुर से पहंदा की तरफ जा रही थी, जिसे पुलिस ने तिलकेजा के पास पकड़कर रामपुर चौकी में खड़ा कर दिया. एएसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि वाहन चालक पूछताछ में चावल के संबंध में कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया, जिसके बाद धारा 102 के तहत चावल को जब्त किया गया. इसके साथ ही चावल जिस दुकान में जा रहा था, उसे नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.

बता दें कि कोरबा के ग्रामीण इलाकों में पीडीएस चावल की अफरा-तफरी की शिकायत लंबे समय से सामने आ रही थीं, लेकिन अब तक कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया था. अब गाड़ी में चावल को जब्त किए जाने से मजबूत सबूत सामने आया है. गड़बड़ी की अगर विस्तार से जांच की गई तो इस मामले में बड़े खुलासे हो सकते हैं.

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES