छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
बलौदाबाजार। उर्वरक व्यवस्था दुरूस्त करने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा नियमित रूप से कृषि केन्द्रों का निरीक्षण एवं अनियमितता पाये जाने पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा जिलें के 6 दुकानों को सील एवं 7 दुकानों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। 6 दुकानें जिनकों सील की गई है। उनमें 3 दुकानों को 21 दिन के लिए , 3 दुकानों को 7 दिन खाद विक्रय के लिए प्रतिबंधित किया गया है। 3 दुकानें जिन्हे 21 दिन के लिए प्रतिबंधित किया गया है उसमें विकासखंड बलौदाबाजार अंतर्गत ओम ट्रेडर्स बिटकुली, विकासखंड कसडोल अंतर्गत न्यू नायक कृषि सेवा केन्द्र देवरूंग, अम्बानी कृषि सेवा केन्द्र थरगॉव शामिल है।
वहीं 7 दिन के लिए प्रतिबंधित दुकानों में विकासखंड सिमगा अंतर्गत देवा कृषि केन्द्र सुहेला, बिलाईगढ़ विकासखंड अंतर्गत मेलाराम कृषि केन्द्र दुम्हानी, किसान कृषि सेवा केन्द्र सरसींवा शामिल है। इसी तरह जिलें के 7 दुकानों को नोटिस जारी किया गया है जिसमें कसडोल विकासखंड के अग्रवाल कृषि सेवा केन्द्र बया, लक्ष्मी कृषि सेवा केन्द्र सुखरी, देवांगन कृषि सेवा केन्द्र कटगी, केशरवानी ट्रेडर्स हसुवा, बिलाईगढ़ अंतर्गत आनंद ट्रेडर्स एवं कृषि केन्द्र, सरसींवा पलारी अंतर्गत ओम कृषि सेवा केन्द्र पलारी,कृषि सेवा केन्द्र (फूटकर) पलारी शामिल है।
एक टिप्पणी भेजें