छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

महासमुंद। खाद्य विभाग द्वारा गुरूवार को महासमुंद ग्राम छिलपावन में स्थित मेसर्स गोल्डन फ्यूल्स पेट्रोल पम्प की सघन जांच गई। जांच में छत्तीसगढ़ मोटर स्पिरिट तथा हाई स्पीड डीजल ऑयल (अनुज्ञापन तथा नियंत्रण) के प्रावधान का उल्लंघन पाये जाने के कारण खाद्य निरीक्षक, महासमुन्द के द्वारा फर्म के प्रोपराईटर अरूण कुमार धु्रव से पेट्रोल 5797 लीटर, डीजल 5321 लीटर एवं पावर पेट्रोल 1636 लीटर जप्त कर प्रकरण निर्मित किया गया है। प्रकरण में आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES