*प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ ने शोक व्यक्त करते हुए दी श्रद्धांजलि*
*ब्यूरो रिपोर्ट नौगॉव*
*न्यूज़ नौगांव* सहकारी प्रशिक्षण केंद्र नौगांव में पदस्थ भूपेंद्र जैन की माताजी श्रीमती क्रांति देवी जी का निधन 28 जुलाई 2022 को हो गया था जिस हेतु आज सहकारी प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ ने भूपेंद्र जैन की माताजी की शांति हेतु 2 मिनट का मौन धारण करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा भगवान इन्हें अपने चरणों में स्थान दें एवं इनकी आत्मा को शांति दे इस शोक सभा में सहकारी प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य शिव कुमार गौतम, प्रशिक्षक हृदेश कुमार राय, भृत्य एवं प्रभारी लिपिक खूबचंद नाई, स्वीपर राजकुमार डुमार, भृत्य मुकुट राय, एवं समाजसेवी पप्पू जैन आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें