*रिपोर्टर - बुंदेली दर्शन न्यूज़ जिला ब्यूरो उमरिया जय प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट**
*उमरिया मानपुर** थाना प्रांगण में 10 तारीख को होने वाला बकरीद के त्यौहार के उपलक्ष में शांति समिति के मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से ईदगाह के बाहर की साफ-सफाई मुख्य नगरपालिका अधिकारी मानपुर के द्वारा की जाएगी ईदगाह स्थल पर आवारा पशु ना आने पाए इसके लिए आवश्यक व्यवस्था नगर पालिका मानपुर द्वारा की जाएगी ईदगाह में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नगर परिषद मानपुर द्वारा की जाएगी रोड मरम्मत का कार्य नगर परिषद मानपुर द्वारा की जाएगी ईदगाह स्थल पर पुलिस बल की व्यवस्था थाना मानपुर द्वारा की जाएगी कुर्बानी के अवशेष खुले में निस्तारण न करते हुए पर्यावरण के अनुकूल तरीके से किया जाए बकरीद की नमाज सुबह 7:00 बजे से 10:30 बजे के बीच होगी नमाज का स्थल रजा ए मुस्तफा मस्जिद एवं ईदगाह मानपुर में होगा बकरीद का त्योहार शांतिपूर्वक हर्षोल्लास एवं भाईचारा के साथ मनाए जाने का अनुरोध सभी नागरिकों से किया गया शांति समिति की मीटिंग मानपुर थाना प्रांगण में आहूत की गई जिसमें मुख्य रूप से मानपुर टी आई वर्षा पटेल,भुपेन्द्र पंथ भवेदी,रामबकस कोल अनिता तोड़वे,लालबिहारी,मोहम्मद खालिद अंसारी, मोहम्मद मुबीन साह,अमजद खान, मनोज कुमार त्रिपाठी, भाजपा कोषाध्यक्ष सागर सोनी राम कुमार काछी, शुभांशु ,अमन,राजू गुप्ता त्रिवेणी गुप्ता विजय गुप्ता कुलदीप गुप्ता त्रिवेणी शरण द्विवेदी आदि लोग उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें