जशपुर। जिले में तक रफ़्तार वाहन ने बाइक और स्कूटी सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में पार्षद के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। वही 4 लोग घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार देर रात नशे में धुत्त एक बोलेरो चालक ने बाइक और स्कूटी सवारों को रौंद दिया। दुर्घटना में एक पार्षद के बेटे की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
एक टिप्पणी भेजें