छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

बिलासपुर। जिले में फ़ूड प्वाइजनिंग से 25 लोग बीमार पड़ गए है। इसमें एक बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई, वही 4 अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि ये सभी ठेले पर गुपचुप और चाट खाई थी। इसके बाद इन सभी की तबियत बिगड़ गई। घटना बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम देव किरारी की है।

जानकारी के अनुसार, बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम देव किरारी में रविवार शाम गांव की महिलाएं और बच्चियां ठेले पर गुपचुप और चाट खाने के लिए गई थीं। गुपचुप – चाट खाने के बाद अचानक इन सभी की आदत धीरे धीरे ख़राब होने लगी। उन्हें उल्टी-दस्त होने लगी। रात में घरेलू उपचार कराने के बाद कुछ लोग ठीक हो गए, लेकिन सोमवार सुबह पता चला कि 25 महिलाएं व बच्चियां बीमार हो गई हैं। उन्हें एंबुलेंस से बिल्हा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

इलाक़ के दौरान 5 बच्चियों की हालत नाजुक होने लगी। इसके बाद उन्हें बिलासपुर रेफर कर दिया गया। परिजन सभी को लेकर CIMS पहुंचे, यहां उपचार के दौरान 9 साल की बच्ची मीनाक्षी कोशले पिता चंद्रप्रकाश कोशले की मौत हो गई। वहीं उसकी बड़ी बहन साक्षी कोशले (11) की हालत गंभीर है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES