जांजगीर। जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहाँ तेज रफ़्तार कार का अचानक तैयार फटने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें कार सवार 5 लोगों में 2 की मौके पर मौत हो गई। वही हादसे में घायल 3 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला हसौद थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम मलदा निवासी राजा मित्तल,राज मित्तल और राम भगत मित्तल समेत 5 लोग हसौद की ओर जा रहे थे। तभी अचानक कार का टायर फट गया। अचानक टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वही 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक टिप्पणी भेजें