छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
कोलकाता। देश के मशहूर सिंगर केके का 53 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वो कोलकाता में एक लाइव शो कर रहे थे, शो के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और वह गिर गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टर इसे कार्डियक अरेस्ट से मौत का मामला मान रहे हैं, हालांकि मौत की असल वजह का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।
सिंगर केके को अंतिम विदाई देने के लिए परिवार कोलकाता में हैं। नम आंखों के साथ सिंगर केके के परिवार ने अंतिम दर्शन किए हैं। साथ ही सिंगर को परिवार की मौजूदगी में सलामी दी जा रही है। इसके अलावा सीएम ममता बनर्जी भी उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंची हैं।
एक टिप्पणी भेजें