कोरबा- उर्जाधानी में डीजल चोरी का काला कारोबार एक बार फिर से शुरु हो गया है। खास बात यह है,कि इस अवैध कारोबार में राजनीतिक घराने के छुटभैये नेता अपनी जेबों को गर्म कर भविष्य का बड़ा नेता बनने की जुगत में लग गए। एसईसीएल की दीपका और गेवरा कोल माइंस में खड़ी भारी वाहनों से डीजल की चोरी कर सफेदपोश पैसों से लाल हो रहे है। अंदरखाने से बात सामने आ रही है,कि काले हीरे की नगरी दीपका से डीजल चोरी का गोरखधंधा चल रहा है, जिसका संचालन नगर पालिका परिषद् दीपका के किसे बड़े नेता के पुत्र के संरक्षण में हो रहा है। इतना ही नहीं यहीं का एक भाजपा नेता उपर से सेटिंग कर अपने काले कारनामों को अंजाम दे रहा है। दोनों ही सफेदपोश अपनी राजनीतिक रसूख का उपयोग काले कारनामों को अंजाम देने में लगे हुए है और उनकी सेटिंग इतनी तगड़ी है,कि पुलिस भी उनकी गिरबां पर हाथ डालने से बच रही है। आपको याद होगा,कि रात के अंधेरे में डीजल चोरी का गोरखधंधा चल रहा था तब एसईसीएल के एक एसआई ने रोक-टोक की। फिर क्या था डीजल माफियाओं ने उसके साथ मारपीट की। इस गुंडागर्दी के खिलाफ पुलिस से शिकायत भी की गई लेकिन माफियाओं के रसूख के आगे उनका अपराध छिपा लिया गया। खदानों से अगर ऐसे ही चोरी का खेल चलता रहा,तो वो दिन दूर नहीं जब इस काले कारोबार के खिलाफ किसी की बलि चढ़ जाएगी।
कोरबा - डीजल चोरी का काला कारोबार फिर से शुरु।।सफेदपोश नेताओं के संरक्षण में चल रहा काम।।स्थानीय पुलिस भी बच रही हाथ डालने से
Bundelidarshan.in
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें