नई दिल्ली। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली के क्रिकेट में 30 साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वो एक नई पारी की शुरुआत कर सकते हैं चर्चा है कि सौरव बीसीसीआई अध्यक्ष पद छोड़ सकते हैं। हांलाकि इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
गांगुली ने ट्वीट कर कहा, ”1992 में मैंने क्रिकेटर के रूप में अपनी पारी की शुरुआत की थी। 2022 में इसे 30 साल पूरे हो रहे हैं। इस दौरान क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया। सबसे जरूरी बात इससे मुझे आप सभी का सपोर्ट मिला। मैं हर उस व्यक्ति का धन्यवाद करना चाहता हूं, जो इस यात्रा का हिस्सा रहे हैं, मेरा सपोर्ट किया है और जहां आज मैं हूं वहां पहुंचने में मेरी मदद की है। आज मैं कुछ ऐसा शुरू करने के बारे में सोच रहा हूं, जिसके जरिए मैं बड़ी मात्रा में लोगों की मदद कर सकता हूं। मुझे लगता है कि आप मेरे जीवन के नए अध्याय में भी मेरी मदद करते रहेंगे।”
एक टिप्पणी भेजें