छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

रायपुर। बीमा पाॅलिसी में बोनस दिलाने के नाम पर देश भर में करोड़ो रूपए की ठगी करने वाले गाजियाबाद के 4 अंतर्राज्यीय ठग को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 3 आरोपी फरार है। मैक्स लाईफ इंश्योरेंस और आदित्य बिड़ला लाईफ इंश्योरेंस पाॅलिसी में बोनस दिलाने के नाम पर रायपुर के एक दंपत्ति को अपने झांसे में लिये थे। आरोपियों ने वर्मा दंपत्ति से 49,34,249/-रूपये की ठगी की है। मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है।

यह है पूरा मामला:
प्रार्थी मनमोहन वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह स्वयं एवं अपनी पत्नि गीता वर्मा के नाम से मैक्स लाईफ इंश्योरेंस एवं आदित्य बिड़ला लाईफ इंश्योरेंस की पॉलिसी खरीदा था। दिनांक 6 फरवरी 2021 को प्रार्थी के मोबाईल पर 7042196217 से फोन आया तथा उसने अपना नाम सुरेश बंसल होना बताया। सुरेश बंसल ने प्रार्थी एवं उसकी पत्नि के उक्त पॉलिसी के संबंध में बोनस मिलने की बात कहकर बोनस प्राप्त करने करने के लिए 32,600/- रूपये जमा कराने कहा, जिस पर प्रार्थी ने सुरेश बंसल पर विश्वास करते हुए उसके बताये उक्त बैंक खाता में ऑन लाईन 32,600/- रूपये जमा किया। कुछ दिनों पश्चात् प्रार्थी के मोबाईल पर सुधीर त्यागी नामक व्यक्ति का फोन आया, जिसने बोनस की राशि प्राप्त करने के लिये पैसा जमा करने कहा, जिस पर प्रार्थी ने बैंक खाता में 50,000 रूपये (पचास हजार रूपये) जमा किया। इसी प्रकार प्रार्थी के मोबाईल नम्बर पर अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा अलग-अलग मोबाईल नम्बरों से फोन कर कुल 49 लाख 34 हजार 249 जमा कराकर ठगी किया गया।

रायपुर पुलिस ने किया खुलासा:

पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ की गई। मोबाईल नंबरों के साथ-साथ उनसे संबंधित अन्य कई मोबाईल नंबरों तथा दस्तावेजो का लगातार विश्लेषण करते हुये आरोपियों को चिन्हांकित किया गया। आरोपियों को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लोकेट किया गया। गाजियाबाद में कैम्प कर रही टीम को तकनीकी विश्लेषण के आधार पर घटना में संलिप्त आरोपी राहुल वर्मा एवं शिवम शर्मा के संबंध में सूचना प्राप्त हुई की दोनों नोएडा स्थित एक प्रायवेट जी.एस.टी. कम्पनी में कार्यरत है। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा नोएडा स्थित जी.एस.टी. कम्पनी कार्यालय एवं आरोपियों की पतासाजी करते हुये आरोपी राहुल वर्मा एवं शिवम शर्मा को गिरफ्तार करने में सफलता मिलीं। दोनों आरोपियों से घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने साथी राहुल सिंह, दीवाकर वर्मा, पुनीत शर्मा, गौरव यादव एवं निश्चल गुप्ता के साथ मिलकर प्रार्थी से लाखो रूपये की ठगी की उक्त घटना को स्वीकार किया। इसके अलावा देश भर में बीमा पाॅलिसी में बोनस दिलाने के नाम पर अलग – अलग लोगों को अपना शिकार बनाते हुए करोड़ो रूपए की ठगी करना बताया गया है।

प्रकरण में संलिप्त आरोपी राहुल वर्मा, शिवम शर्मा, राहुल सिंह एवं दीवाकर वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। वहीं आरोपी पुनीत शर्मा, गौरव यादव एवं निश्चल गुप्ता फरार है। आरोपी राहुल सिंह उर्फ चंदरू पीड़ितो को लड़की आवाज़ में बात कर प्रत्येक बार अपना अलग-अलग नाम बताते हुये पीड़ितो को अपना शिकार बनाता था।

गिरफ्तार आरोपी

01.राहुल वर्मा पिता जुग्मेन्द्र वर्मा उम्र 28 साल निवासी मकान नं. एल-81, सेक्टर-12, प्रताप विहार थाना विजय नगर जिला गाजियाबाद (उ.प्र.)।

02.राहुल सिंह उर्फ चंदरू पिता चंद्रपाल सिंह उम्र 27 साल निवासी मकान न.ं बी-57, सेक्टर-12 प्रताप विहार , थाना विजय नगर, जिला गाजियाबाद (उ.प्र.)।

03.शिवम शर्मा पिता ललित शर्मा उम्र 23 साल निवासी मकान नं. 155, गली नं. 04, थाना विजय नगर जिला गाजियाबाद (उ.प्र.)।

04.दीवाकर वर्मा उर्फ सोनू पिता विजेन्द्र वर्मा उम्र 28 साल निवासी मकान नं. 864, कैलाशनगर , गौशाला फाटक के पास, थाना विजय नगर जिला गाजियाबाद (उ.प्र.)।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES