जैसे कि नगरीय निकाय और ग्राम पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है... और कुछ पार्टियों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं... लेकिन  भाजपा पार्टी से कई प्रत्याशी अभी भी किसी बात से पार्षद बनने के लिए मंत्री और विधायकों के घर द्वार पर लगातार नजर बनाए हुए हैं... इसी क्रम में सागर के वार्ड क्रमांक 22 रविदास वार्ड वासियों के आग्रह पर श्रीमती अनीता संतोष रोहित आगे आई हैं.... और वार्ड वासियों का कहना है कि जो पुराने पार्षद से उन्होंने कोई काम नहीं कराया और जो काम हुए हैं वह अभी भी पूर्ण नहीं हुए... और श्रीमती अनीता संतोष रोहित जी का कहना है कि मैं बार्ड वासियों के लिए हमेशा तत्पर खड़ी रहती हूं.... जब मैंने यह दावेदारी नहीं की थी...  उसके पहले भी मैं वार्ड वासियों के लिए खड़ी रहती थी... और कोई भी अगर ऐसा काम लेकर आता था तो मैं उनकी आवाज जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाती थी...

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES