पेंड्रा। पेंड्रा में पदस्थ खाद्य निरीक्षक चित्रा गौतम ने जहरीली गोली खाकर ख़ुदकुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि चित्रा ने आज अपने आवास में ही सल्फास की गोलियां खा ली है। पुलिस मामले की जांच कर रहीहै। घटना आज दोपहर की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, चित्रा गौरेला में खाद्य निरीक्षक के रूप में कार्यरत थीं। वे गौरेला के ही जमुना अपार्टमेंट में किराए का मकान लेकर रहती थी। आज दोपहर तकरीबन 12.30 को उन्होंने अपने किराए के मकान में सल्फास की गोलियां खा ली। इस दौरान उनका 18 वर्षीय पुत्र घर मे ही दूसरे कमरे में मौजूद था। बेटे को जब इस बात की जानकारी लगी तो उसने फ़ौरन पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। जहाँ पड़ोसियों ने उन्हें अस्पताल पहुँचाया। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि चित्रा ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसका पता नहीं चल सका है।
एक टिप्पणी भेजें