भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्री कमलेश बघेल जी के जन्मदिन के अवसर पर मकरोनिया की चर्चित समाजसेवी एवं भाजपानेत्री लवप्रीत मनी गुरोन एवं मनी सिंह गुरोन ने कमलेश बघेल जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। साथ ही भाजपा नेत्री लवप्रीत मनी गुरोन ने आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर श्री बघेल ने कहा कि आप यूं ही भारतीय जनता पार्टी के माध्यम से जन सेवा करती रहे हम सभी आपके साथ हैं।
इस अवसर पर राजेंद्र दुबे वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ सागर व एड . राजेश त्रिवेदी, पूर्व जिला लोक अभियोजक, जिला न्यायालय सागर उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें