प्रभारी कलेक्टर अमर बहादुर सिंह ने सुनी लोगों की समस्याएं व शिकायतें*
*जिला पंचायत कार्यालय में लगा रहा आज दिन भर जनता दरबार*
*
*जिला ब्यूरो हृदेश कुमार*
*छतरपुर* जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमर बहादुर सिंह इस समय प्रभारी कलेक्टर हैं और आज सोमवार को टीएल की बैठक न होने से लोगों की शिकायतें व समस्याएं लेकर दूर दराज क्षेत्र से आए ग्रामीणों को जिला सीईओ ने अपने कक्ष में एक एक को बुलाकर सुना और उनकी समस्या का निदान कराया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पचंायत सौंरा एवं ग्राम पंचायत वनगांय में प्रधानमंत्री आवास योजना से हितग्राहियों के नाम काटे जाने की शिकायतें आई थीं। जिस पर जिला सीईओ ने उन शिकायतों को सुनने के बाद पुन: जांच कराने के निर्देश जारी किए हैं। दोनों ग्रामपंचायतों में सचिवों और जांच कमेटी के द्वारा बिना ग्राम पंचायत में बैठक किए हिताग्रहियों के नाम काट दिए गए थे। जिसको लेकर भारी तादाद में आज ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के साथ अपनी समस्या लेकर प्रभारी कलेक्टर से मिले। वहीं दूसरी ओर एक लडक़ी बड़ामलहरा क्षेत्र से अपने समग्र आईडी में पति के नाम की जगह पिता का नाम जोड़े जाने की गुहार लगा रही थी और उसने सचिव पर एक हजार रुपए लेने का भी आरोप जिला सीईओ के सामने लगाया। और दूरभाष पर ग्राम पंचायत के सचिव से सीधी बात की। तब मौके पर प्रभारी कलेक्टर ने सचिव को निर्देश दिए की इसकी समग्र आईडी में सुधार किया जाए और सचिव इसके लिए पैसे वापस लौटाए अन्यथा तत्काल निलंबित कर दूंगा। वहीं दूसरी ओर तेजस्वनी ग्रामीण महिला सशक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत कार्य करने वाली महिलाओं ने एक ज्ञापन सोँपा जिसमें उन्होंने आजीविका मिशन में विलय करने की मांग की। जिला सीईओ ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि हम आपके ज्ञापन को शासन तक पहुंचा देंगे। इसके अलावा दूरदराज क्षेत्र से आए ग्रामीणों से लगातार प्रभारी कलेक्टर ने जनता दरबार लगाकर समस्याएं सुनी और सभी ग्रामीणों को संतुष्ट किया।वहीं दूसरी ओर एक एनजीओ की दो महिलाओं ने भी जिला सीईओ को मिलकर अपनी समस्या बताई तो जिला सीईओ ने कहा कि जिले में अमृतसरोवर योजना के तहत लगभग 100 तालाब बनाए जा रहे हैं इन तालाबों का आप निरीक्षण करें और कहीं गड़बड़ी हो तो तत्काल हमें सूचित करें। आज सोमवार के दिन जिला पंचायत में ज्ञापन और शिकायतें देने वालों की काफी भीड़ एकत्रित रही।
एक टिप्पणी भेजें