शिक्षक बलिराम अहिरवार की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित,दी भावभीनी विदाई
जबेरा दमोह > जनपद शिक्षा केन्द्र जबेरा अंतर्गत जनशिक्षा केंद्र बनवार ग्राम पंचायत मनगवां मानगढ़ के ग्राम  घाट बम्होरी में पदस्थ शिक्षक बलिराम अहिरवार का 31 मई को सेवानिवृत्त होने पर जनशिक्षा केंद्र कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में शिक्षक बलिराम अहिरवार को भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद प्रतिनिधि आशीष जैन ने कहा कि शिक्षक को राष्ट्र निर्माता की उपाधि दी गई है। हम श्री अहिरवार से आग्रह करेंगे कि वे सेवानिवृत्ति के बाद भी छात्र-छात्राओं को शिक्षा दान करते रहेंगे।  जनपद सदस्य सुभाष अहिरवार ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। शिक्षक समाज सुधारक होते हैं। शिक्षक ही जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैलाते है,जिससे बच्चे अपने जीवन और करियर को सही दिशा में अग्रसर करते हैं। सेवानिवृत्त शिक्षक परमू लाल अहिरवार ने अपने साथी शिक्षक के साथ जुड़े अपने बरसों पुराने अनुभवों को यादकर उनके सेवानिवृत होने पर स्वस्थ दीधार्यु जीवन की कमाना की। सेवानिवृत्त शिक्षक बलिराम अहिरवार ने शिक्षा विभाग व स्थानीय ग्रामीणों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि विद्यालय के शिक्षक,जनप्रतिनिधि,छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने जो मान सम्मान दिया वह कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर अतिथियों व विभिन्न शिक्षकों ने श्री अहिरवार का पुष्पहार व शाल श्रीफल आदि भेंटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान शिक्षक भगवती प्रसाद दुबे,पवन खरे,रामरतन,घनश्याम,रामबिहारी,बीएल अहिरवार,एमएल अहिरवार,लल्लू अठ्या,लालचंद्र,राजाराम अहिरवार सहित कई लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनशिक्षा रघुवीर अहिरवार ने की व संचालन जन शिक्षक दुर्गेश चौहान ने किया।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES