*विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर सभी पत्रकार बंधुओ को आत्मीय शुभकामनाएं--दिलीप पांडेय,*
*रिपोर्टर -- बुंदेली दर्शन न्यूज़ जिला ब्यूरो उमरिया जयप्रकाश शर्मा की रिपोर्ट**

*उमरिया**स्वच्छ पत्रकारिता समाज को नई दिशा देने का काम करती है। इसलिए पत्रकार को हमेशा समाज एवं राष्ट्रहित में पत्रकारिता करनी चाहिए। ऐसा कर पत्रकार पत्रकारिता के प्रति अपना सही मायने में दायित्व निभाते है। पत्रकारिता वह पवित्र क्षेत्र है जहां कार्य करने वाले अपने नही बल्कि राष्ट्र वा समाज के लिए जीते है। जो राष्ट्र वा समाज के लिए समर्पित रहकर कार्य करते है असहायों की आवाज बनकर कार्य करते हैlभारतीय संबिधान पत्रकार बंधुओ की ताकत को बढ़ाता है। साथ ही भाजपा सरकार प्रेस स्वतंत्रता हेतु कृत संकल्पित है। पत्रकारिता के क्षेत्र में जहां अनेक अवसर मौजूद हैं, जबकि पत्रकारों को बहुत सी चुनौतियों का भी सामना करना पड़ता है। पत्रकार को हमेशा समाज उत्थान की सोच के साथ पत्रकारिता करनी चाहिए। पत्रकारिता तथ्यों पर आधारित होनी चाहिए। सच्चा पत्रकार वहीं होता है, जो चुनौतियों से न घबराकर सही चित्रण अपनी लेखनी के माध्यम से कर लोगों को जागरूक करता है। श्री पांडेय जी ने कहा कि आज के समय में पत्रकारिता का स्वरूप काफी बदल चुका है। आज ¨प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अलावा सोशल मीडिया भी पत्रकारिता का बड़ा माध्यम बनकर उभर रही है। पलक झपकते ही हर घटना की सूचना /खबर हर व्यक्ति तक पहुंच जाती है।पत्रकारों को प्रेस स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए जिला अध्यक्ष पांडेय जी ने कहा कि देश निर्माण में जितना योगदान सैनिक, डॉक्टर, टीचर का होता है, उतना ही योगदान पत्रकार का भी होता है। समाज जितना विकसित होता जायेगा, पत्रकारिता में उतने ही अवसर बढ़ते जाएंगे। उन्होंने पत्रकारों को समाज का असली नायक बताते हुए कहा कि हर अधिकारी, कर्मचारी की काम करने की एक सीमा होती है, लेकिन पत्रकार इन सीमाओं से परे होते हैं। समाज को ऊंचा उठाने में राष्ट्रवादी पत्रकारों का योगदान महत्वपूर्ण है। करोना रूपी वैश्विक महामारी में भी पत्रकार बंधुओं ने अपनी जान को दांव पर रखकर समाज और राष्ट्र हित में अपना योगदान दिया है l

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES