स्वतंत्रता के 70 साल बाद भी आज भी सेनेटरी पैड के बारे में समाज में लोग खुलकर बात नहीं करते इस के उपयोग ना करने से होने वाली कई गंभीर बीमारियां एवं मौतें भी होती हैं देश में 88% परसेंट महिलाएं सेनेटरी पैड यूज नहीं करते गरीब बहन बेटियों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था के प्रदेश अध्यक्ष दिनकर तिवारी ने संजीवनी बाल आश्रम में सेनेटरी पैड के 100 पैकेट दान किए एवं उन्होंने जानकारी दी की ग्रामीण क्षेत्रों में भी निशुल्क सेनेटरी पैड  दान किए जाएंगे संजीवनी बाल आश्रम की संचालिका श्रीमती प्रतिभा  अरजरिया ने दिनकर तिवारी जी की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज के लिए यह एक सराहनीय कदम है जिसके बारे में लोग खुलकर चर्चा भी नहीं करते एवं आश्रम में निवास कर रहे बच्चियों को श्रीमती प्रतिभा जी ने सेनेटरी पैड  के विषय में जानकारी दी और इसके इस्तेमाल ना करने से होने वाली गंभीर बीमारियों के बारे मैं भी बताया

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES