*युवा शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बने*
 *वैदिक मंत्रोचार के साथ हुआ आर्य वीर दल शिविर का शुभारंभ*  

*जिला ब्यूरो हृदेश कुमार*

*न्यूज़ महाराजपुर* आर्य समाज महाराजपुर द्वारा महर्षि दयानंद शिक्षा महाविद्यालय में सात दिवसीय आर्य वीर दल संभागीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ आर्य प्रतिनिधि सभा मध्य प्रदेश व विदर्भ के मंत्री श्री जय नारायण आर्य द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया इस अवसर पर चौरसिया धर्मशाला महाराजपुर के अध्यक्ष श्री यू.डी. चौरसिया ,आर्य समाज के प्रधान श्री दयाराम आर्य ,उप प्रधान श्री लखन लाल आर्य,मंत्री श्री इंद्र प्रकाश आर्य ,उप मंत्री उमेश कुमार आर्य, आर्यबीरदल के अधिष्ठाता श्री चितरंजन चौरसिया, महेन्द्र चौरसिया, श्री मती विद्या देवी एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के पश्चात श्री जय नारायण ने अपने उद्बोधन में कहा की यह शिविर युवाओं में नई चेतना और ऊर्जा का संचार करेगा ,शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर वे भविष्य में अच्छे नागरिक बनेंगे , वर्तमान में देश के सामने अनेक चुनौतियां हैं अतः युवाशारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत होकर सशक्त एवं आत्म निर्भर देश के विकास में अपना योगदान दें । आर्य समाज के प्रधान दयाराम आर्य ने शिविर के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन दो घंटे विभिन्न विषय विशेषज्ञ युवाओं को तनावमुक्त शिक्षा, संस्कृति आदि के संबंध में अपना उद्वोधन देंगे ,सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में श्री दिनेश कुमार आर्य युवाओं को योग -आसन, व्यायाम, चरित्र निर्माण ,अनुशासन आदि के संबंध में प्रशिक्षण देंगे ,साथ ही शारीरिक विकास के लिए जूडो कराटे लाठी चालन , मलखंभ आदि खेल भी कराए जाएंगे। इस प्रकार यह शिविर युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए है । शिविर में भाग लेने वाले युवा अपने संपूर्ण समय का सदुपयोग कर इस शिविर से लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि आर्य समाज महाराजपुर की स्थापना के 103 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं संस्था स्थापना के समय से ही लगातार धार्मिक, शैक्षणिक, सामाजिक कार्यों में संलग्न है ,इसी कड़ी में युवाओं को लिए यह शिविर आयोजित किया गया है । इसी क्रम में प्रथम दिन प्रात काल योगासन, वैदिक यज्ञ ,दोपहर में वौद्बिक कार्यक्रम ,एवं सायं काल के समय शारीरिक उन्नति के लिए व्यायाम कराया गया। आर्यसमाज के मंत्री श्री इंद्र प्रकाश आर्य ने उपस्थित सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया । शिविर को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष अजय अमर चौरसिया ,सभासद सत्य प्रकाश आर्य ,मुन्ना लाल कुशवाहा, शंकर लाल चौरसिया महाविद्यालय के व्याख्याता बबलू मिश्रा एवं अरविन्द चौरसिया , के साथ ही अन्य लोगों का विशेष सहयोग ‌ प्राप्त हो रहा है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES