छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
नई दिल्ली। मोटोरोला ने अपने नए स्मार्टफोन Motorola Edge 30 को पिछले महीने ही भारत में लॉन्च किया है। Edge 30 सीरीज का यह दूसरा फोन है। Motorola Edge 30 में स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम दी गई है। मोटोरोला के इस फोन को 50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ पेश किया गया है। वाटर और डस्टप्रूप के लिए इस फोन को IP52 की रेटिंग मिली है। दावा है कि यह सबसे पतला 5जी फोन है।
Motorola Edge 30 की कीमत
Motorola Edge 30 के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 27,999 रुपये है, वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है। Motorola Edge 30 को ऑरोरा ग्रीन और मेटिओर ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा। मोटोरोला के इस फोन की बिक्री आज यानी 19 मई को फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और रिटेल स्टोर पर शुरू होगी।
Motorola Edge 30 का कैमरा
मोटोरोला के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है
Motorola Edge 30 की स्पेसिफिकेशन
Motorola Edge 30 में एंड्रॉयड 12 आधारित MyUX है। इसके अलावा इसमें 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस pOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। डिस्प्ले के साथ HDR10+ का सपोर्ट है। फोन में स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno 642L GPU, 8 जीबी तक LPDDR5 रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए Motorola Edge 30 में 5G, 4G LTE, WiFi 6E, ब्लूटूथ 5.2, GPS, NFC, USB टाईप-सी पोर्ट है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 4020mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W TurboPower चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन का वजन 155 ग्राम है।
एक टिप्पणी भेजें