छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

हैदराबाद - फिल्म आरआरआर को रिलीज हुए तकरीबन 10 दिन हो चुके हैं. लेकिन कमाल की बात ये है कि फिल्म को देखने वाले दर्शकों में किसी प्रकार की कमी नहीं आई है. फिल्म को लेकर लोगों की दीवानगी अभी भी उतनी ही है, जितनी इस फिल्म के रिलीज की खबर पर थी. फिल्म को 5 भाषाओं में रिलीज किया गया है और पाँचों भाषाओं में फिल्म ने ताबड़ तोड़ कमाई की है.

अभी तक के आंकड़ों की बात करें तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगभग 900 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर चुकी है. जूनियर एनटीआर और राम चरण को लोग इस कदर पसंद करते हैं कि फिल्म की रिलीज के इतने दिनों बाद भी सिनेमाघर पूरी तरह भरे हुए हैं या यूं कहें की थिएटर हाऊसफुल है. इसमें भी कई लोग ऐसे हैं जो फिल्म को अभी तक देख नहीं पाए हैं और फिल्म का ओटीटी प्लेटफाॅर्म पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.

दो ओटीटी प्लेटफार्म पर होगी रिलीज

राजामौली की फिल्म आरआरआर दो बड़े ओटीटी प्लेटफाॅर्म जी5 (ZEE5) और नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी. मेकर्स ने फिल्म की रिलीज से पहले ही ये कह दिया था कि फिल्म की थिएटर रिलीज के 90 दिन बाद ही फिल्म को ओटीटी प्लेटफाॅर्म पर रिलीज किया जाएगा.

4 भाषाओं में होगी ओटीटी पर रिलीज

फिल्म आरआरआर 4 रीजनल भाषाओं में ओटीटी पर जल्द ही रिलीज होने को तैयार है. खबरों के अनुसार यह फिल्म तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में जी5 पर आने को तैयार है. कई ऐसे लोग हैं, जो फिल्म का ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे हैं. उनके लिए ये एक खुशखबरी है. वैसे मेकर्स ने फिल्म को 90 दिन बाद ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया था. लेकिन रीजनल भाषाओं में फिल्म को थिएटर रिलीज के 60 दिन बाद ही ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा. उस हिसाब से फिल्म 25 मई को जी5 पर रिलीज की जाएगी.

हिंदी भाषा में ओटीटी रिलीज डेट

फिल्म आरआरआर को जल्द ही 4 रीजनल भाषाओं में ओटीटी पर रिलीज किया जाने वाला है. लेकिन हिंदी भाषा में इसकी रिलीज पर कोई खबर नहीं दी गई है. इसका मतलब साफ है कि हिंदी भाषा में फिल्म को 90 दिन बाद ही रिलीज किया जाएगा. इसके पीछे का मुख्य कारण ये भी है कि हिंदी भाषा में फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. जिसके चलते मेकर्स का फिल्म को ओटीटी पर जल्द रिलीज करने का कोई इरादा नहीं है.

साथ ही फिल्म हिंदी भाषा में 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने ही वाली है. ऐसे में फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करना रिस्की साबित हो सकता है और मेकर्स इस रिस्क के लिए तैयार नहीं हैं. बता दें कि हिंदी भाषा में यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर 25 जून को रिलीज की जाएगी.

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES