छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
Realme ने अपना पहला Air Conditioner (AC) भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि इस नए कन्वर्टिबल AC को खास भारत की गर्मी के लिए डिजाइन किया गया है। Realme TechLife के इस एसी को लेकर दावा है कि 55 डिग्री की गर्मी में भी काम करेगा और कमरे को ठंडा रखेगा। इस AC में अल्टर कूलिंग नाम का एक फीचर है जो कि कमरे में मौजूद लोगों की हिसाब से ही कमरे को ठंडा करता है।
Realme TechLife एसी के 1 टन मॉडल की कीमत 27,790 रुपये और 1.5 टन मॉडल की कीमत 30,999 रुपये है। इन दोनों मॉडल के साथ 4-स्टार की रेटिंग है। वहीं 5-स्टार रेटिंग के साथ 1.5 टन वाले मॉडल की कीमत 33,490 रुपये रखी गई है। एसी की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी।
एक टिप्पणी भेजें