छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कम5सोनी

कोरबा। जिले में उरगा पुलिस स्टेशन के पीछे रेलवे ट्रैक में युवती की लाश मिली है। युवती के सिर में चोट के निशाँन मिले है। आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या करने के बाद शव को फेका गया है। लड़की की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह रेलवे के कर्मचारियों ने ही उरगा थाना के पीछे से रेलवे ट्रैक किनारे लाश देखी थी। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस को युवती के सिर पर गहरे चोट के निशान मिले हैं। खून भी बहा हुआ था। पास में ही उसका चप्पल मिला है। पुलिस को शंका है कि युवती की हत्या कर शव को फेका गया है या चलती ट्रेन से धक्का दिया गया है।

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस युवती की पहचान व हत्या के कारणों की तलाश में जुटी है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES