छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
कोरबा। जिले में हुए सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई है। वही युवक को मामूली चोट आई है। महिला अपने पति के साथ बाइक से घर जा रही थी , इसी दौरान तेज रफ़्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के राताखार बाईपास शराब दुकान के पास हुआ है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम जूनापारा पड़निया निवासी तीज बाई महंत अपनी पति के साथ बाइक में बैठकर कोरबा आधार कार्ड बनवाने के लिए गई थी। आधार कार्ड बनवा कर वह लौट रहे थे तभी तेज रफ़्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई। वहीं पति को मामूली चोंट आई है। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और चक्काजाम समाप्त करने का प्रयास कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें