सारंगढ़ से विधानसभा ब्यूरो रिपोर्ट भागीरथी साहू 

गरियाबंद। जिले में पति ने पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी। पति – पत्नी में अक्सर चरित्र शंका को लेकर झगड़ा होता था। आरोपी ने मवेशी बांधने वाली रस्सी से उसका गला घोंट दिया। पत्नी के मरने के बाद हत्या छुपाने के लिए लोगों से कहा कि बुखार से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जब शव का पोस्टमार्टम कराया तब हत्या की बाद सामने आई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, फिंगेश्वर के सिर्रिकला निवासी भूषण दास मानिकपुरी की पत्नी गीता बाई की 31 मार्च को मौत हो गई। इस पर भूषण थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि गीता बाई 5-6 दिन से बुखार से पीड़ित थी। इसके चलते उसकी मौत हो गई। इस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीएम रिपोर्ट से पता चला कि गीता को बुखार नहीं था बल्कि उसकी गला घोटकर हत्या की गई है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने गांव वालों से पूछताछ शुरू की तो जानकारी मिली कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। दोनों एक-दूसरे के चरित्र पर संदेह करते थे। इसके चलते एक ही घर में रहकर भी अलग-अलग खाना बनाते थे। इसके बावजूद दोनों में झगड़ा होता रहता था। इस पर पुलिस ने संदेह के आधार पर भूषण को हिरासत में ले लिया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया की 31 मार्च को चरित्र शंका को लेकर फिर गीता ने झगड़ा शुरू कर दिया। बात इतनी ज्यादा बढ़ी की दोनों के बीच हाथापाई होने लगी। इसी बीच गुस्से में आकर पति ने मवेशी बांधने वाली रस्सी से गीता का गला घोंट दिया।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES