छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
दुर्ग। जिले में युवक ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामला भिलाई के खुर्सीपार इलाके का है। खबर है की 3 महीने पहले युवक की पत्नी ने भी आत्महत्या कर ली थी। पत्नी की मौत के बाद वह बेचैन रहता था। सुबह जब मोहल्ले के लोगों को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने आत्महत्या की सूचना पुलिस को दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, पत्नी की मौत के बाद पिंटू की हालत बेहद खराब हो गई थी और वो तनाव में आ गया था। लिहाजा, बच्चे के नाना नानी दोनों बच्चों को अपने साथ ले गए। इधर पिंटू चौधरी घर में अकेला रहा करता था पत्नी की मौत के बाद से ही वह काफी अकेला-अकेला और गुम रहा करता था। इसी बीच शुक्रवार की देर रात पिंटू चौधरी ने फांसी लगाकर जान दे दी। मोहल्ले के लोगों ने पिंटू के शव को लटकते हुए देखा, जिसके बाद छुट्टी पास पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें