छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
कोरबा। सोशल मीडिया पर बच्चों का अश्लील वीडियो पोस्ट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम सतपाल सिंह निवासी ग्राम खरमोरा बताया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। एनसीआरबी द्वारा पत्र भेजे जाने के बाद पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है।
दरअसल, चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में रामपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सोशल मीडिया में बच्चों से संबंधित अश्लील पोस्ट अपलोड किया था। जिसके बाद एनसीआरबी द्वारा पत्र भेजे जाने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें