छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
बलौदाबाजार। जिले में सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई। वही एक युवक घायल हुआ है। युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा पलारी थाना अंतर्गत ग्राम कोसमंदा सोनार देवरी रोड में हुआ। हादसे के बाद आरोपी हाइवा चालक मौके से फरार हो गया है।
जानकारी के अनुसार, कोहरौद निवासी महिला और पलारी निवासी युवक बाइक से कोहरौद जा रहे थे। इस दौरान ग्राम कोसमंदा सोनार देवरी रोड में हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वही युवक भी घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घटना के बाद परिजन और ग्रामीण शव को बीच सड़क में रखकर चक्काजाम कर दिया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाही में जुट गई है। वही आरोपी चालक मौके से फरार हो गया है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें